भंडरिया: भंडरिया में भाजपा समर्थित एनडीए की जीत पर कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस, इंदिरा गांधी चौक पर मनाया जश्न
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा समर्थित एनडीए की अप्रत्याशित जीत पर भंडरिया में उत्सव का माहौल रहा। भंडरिया भाजपा नगर मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला और पटाखे फोड़े। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी का इजहार किया। जुलूस भंडरिया इंदिरा गांधी चौक पर पहुंचकर शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भव्य जश्न में बदल गया।