डही: तेंदुआ की गांव में दहशत, निसरपुर के कोठड़ा में किसान के खेत में दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम कर रही तलाश
रविवार को ग्राम कोठड़ा के किसान जितेंद्र पिता भागीरथ पटेल के केले के खेत में मजदूर कार्य करने पहुंचे थे इसी दौरान तेंदुआ दिखाई देने पर दशहथ में आ गए जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी दोपहर 12 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची पग मार्क की जांच कर वन विभाग की कार्यवाही जारी है।वन विभाग की टीम के द्वारा मौका पंचनामा बनाया जा कर सर्चिंग शुरू कर दी है।