मनोहर थाना शहर में गणेश आयलमिल कॉलोनी में एक मकान में बने हुए पानी के टैंक में गिरने से 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई l प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक के माता पिता किसी काम से दिल्ली गए हुए हैं l घर पर उसकी चाची ही थी।बालक को टैंक से निकाल कर मनोहर थाना राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। आगे की कार्यवाही बुधवार को कि जाएगी ।