शहर के संजीत नाका रहवासी क्षेत्र में घुसा तेंदुआ वन विभाग की टीम ने मुश्किल से रेस्क्यू कर पकड़ा।पुलिस टीम भी रही मौजूद।बुधवार को सुबह मंदसौर के संजीत नाका रहवासी क्षेत्र में जंगली जानवर तेंदुआ आ जाने से हड़कंप मच गया।तीन चार घंटे तक तेंदुआ क्षेत्र में ही घूमता रहा।बाद में वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू किया। गन से बेहोश कर तेंदुए को वन विभ