नावकोठी: ना कोठी थाना चौक पर बाइक की टक्कर से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी, बेहतर इलाज के लिए रेफर
नावकोठी थाना चौक पर मंगलवार को बाइक की ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक रेफर कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की थाना चौक पर मोहम्मद मंजाद की पत्नी जमीला खातून खेत से घास लेकर आ रही थी। सड़क पार करने के क्रम में बाइक से ठोकर लग गई और वह सड़क किनारे गिर कर जख्मी हो गयी।