गुना नगर: पुरानी छावनी में बिजली के केबल में आग, सड़क पर करंट फैलने से टला बड़ा हादसा
गुना की पुरानी छावनी में 19 दिसंबर की सुबह बिजली के खंभे पर लगी केबल में आग लग गई। केबल टूटकर नीचे गिरने से सड़क पर करंट फैल गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही और घटिया केबल लगाने के आरोप लगाए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। एहतियातन क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई।