दुर्घटना हैदरगंज थाना क्षेत्र के खपराडीह की है, जहां गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि में छुट्टा जानवर सामने आने पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई, क्षेत्रीय लोगो ने शुक्रवार की दोपहर में बताया कि कार चौरे बाजार की है, कार सवार चार लोग गोसाईंगंज जा रहे थे , सामने से अचानक जानवर आ गया बचाने के चक्कर में कार सड़क के किनारे गडढे में पलट गई।