सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा में परिवार रजिस्टर की एंट्री में एक कथित लापरवाही का मामला सामने आया है। 2 वर्ष के बच्चे की निजी क्षेत्र में नौकरी की एंट्री की गई है। परिवार रजिस्टर की एंट्री के हिसाब से यह बच्चा साक्षर भी है। हैरानी की बात यह है कि ग्राम पंचायत ने इसे दुरूस्त भी नहीं किया है। इससे पंचायत की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए है।