लोहरदगा: मिनी स्टेडियम में LPL मैच: लोहरदगा और भंडारा एक-एक की बराबरी पर, संतोष उरांव बने मैन ऑफ द मैच
मिनी स्टेडियम में 3 एलपीएल मैच आज बृहस्पतिवार चौथा दिन रोमांचक मुकाबले में भंडरा और लोहरदगा के बीच एक गोल की बराबरी पर संपन्न हुआ इस दरमियान विभिन्न क्षेत्र से आए दर्शकों ने खूब आनंद लिया। मैच समापन के बाद मैन ऑफ द मैच के विनर बने भंडरा के संतोष उरांव ने बृहस्पतिवार देर शाम 8:30बजे कहा की सांसद सुखदेव भगत का प्रयास है कि LPL प्रीमियर लीग खेलनेका मौका मिला।