घंसौर मुख्यालय की अस्पताल के सामने संस्कार केंटीन संचालक राकेश यादव और उनका पूरा परिवार नर्मदा परिक्रमा वासियों की सेवा में जुटे हुए हैं, नर्मदा परिक्रमा एक कठिन तप है, और ऐसे पथगामी भक्तों की सेवा करना बड़ा पुण्य कार्य है।राकेश यादव का कहना है कि नर्मदा परिक्रमा वासियों की सेवा उनके लिए किसी बड़े पुण्य अर्जन से कम नहीं है, यह उनकी निष्ठा और भक्ति को दर्शात