ग्वालियर गिर्द: दिल्ली ब्लास्ट के बाद ग्वालियर अलर्ट, एक महिला सहित तीन बांग्लादेशी संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 10 पकड़े गए
दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के बाद ग्वालियर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत तीन और बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। जांच में खुलासा हुआ है कि ये लोग चोरी-छिपे बॉर्डर पार कर भारत में दाखिल हुए थे और शहर में किराए के मकानों में रह रहे थे।