कुशेश्वर स्थान पूर्बी: कुशेश्वरस्थान अंचल कार्यालय मे सीओ ने विभिन्न गांवों के 7 अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को 84000 रुपये का चेक दिया।
कुशेश्वरस्थान अंचल कार्यालय में सीओ गोपाल पासवान ने विभिन्न गांवों के अग्नि कांड से पीड़ित 7 परिवारों के बीच 84 हजार रुपए का चेक दिया। सीओ श्री पासवान ने बताया कि इटहर पंचायत के चौकीया निवासी राजपति देवी, स्वाति कुमारी, सपना कुमारी तथा अहिल्या देवी एवं कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पंचायत के धरमपुर निवासी प्रमोद पंडित,घुरन पंडित तथा दुखनी देवी को चेक दिया।