तरबगंज: बहराइच के हरदी थानाध्यक्ष की कार डंफर की चपेट में आकर खाई में पलटी, बाल-बाल बचे, वजीरगंज के चंदापुर में हुआ हादसा
वजीरगंज के गोण्डा अयोध्या मार्ग पर चंदापुर के पास डंफर की चपेट में आकर बहराइच जिले के हरदी थानाध्यक्ष अरविन्द मिश्रा की कार पलट गई। गनीमत रही कि वे बाल बाल बच गए। वे शनिवार दोपहर को अपने घर देवरिया जा रहे थे। चन्दापुर के पास पीछे आ रहे डंफर ने उनकी कार में ठोकर मार दिया जिससे अनियंत्रित हो गोता लगाते हुए खाई में जा गिरी।