बोरगांव की गुलशन कंपनी में हादसा — बेल्ट में फंसे मजदूर की मौत, तीन महीने में दूसरी घटना बोरगांव गुलशन कंपनी में शनिवार शाम लगभग 6 बजे फिर से एक बड़ा हादसा हुआ। काम करते वक्त मशीन की बेल्ट में फंसने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान कबरपिपला निवासी धनराज गुजवार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि धनराज बॉयलर मशीन के पास काम कर रहे थे, तभी