पुल्ला गुमदेश: गुमदेश क्षेत्र के पुलहिंडोला में श्रीराम कथा ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन जारी है
पुलहिंडोला के हनुमान मंदिर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित कथा में आचार्य मोहित चंद्र पांडेय, मोहन चंद्र जोशी और फणीन्द्र दास ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। दोपहर दो बजे बाद कथा वाचक व्यास नकुल पंत ने प्रवचन के दौरान शिव-पार्वती विवाह से जुड़े रोचक प्रसंग सुनाए। उन्होंने बताया कि शिवजी के गणों ने उनका श्रृंगार प्रारंभ किया।