कुम्हारखेड़ा मोड पर पुलिया के पास विक्रमगढ़ में 4 जनवरी 2026 की रात्रि मोटरसाइकिल की टक्कर से 19 वर्षीय विनोद पिता संतोष निवासी शीशा खेड़ी की हुई मौत के मामले में महेश पिता रुघनाथ निवासी माल्या के ऊपर कन्हैया लाल पिता कालूराम निवासी कछालिया द्वारा आलोट थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है वहीं उक्त मामले में आलोट पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया।