बड़दा गांव में पशुओं के बाडे में बंधे एक केडे को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। गांव में बार-बार तेंदुए के आने से ग्रामीणों में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने तेंदुए के पगचिह्न जुटाकर वन विभाग के अधिकारियों को भेजा और तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है। दरअसल अंजड थाना क्षेत्र बड़दा निवासी पशुपालक जितेंद्र धनगर के गौवंश केडे को वन्यजीव तेंदुए ने मार डाला है।