धनोरा: रिछाड़िया मेले में पानी की किल्लत से परेशान लोग, समिति किस बात की वसूली कर रही है?
Dhanora, Seoni | Nov 21, 2025 जिले के धनोरा विकासखंड अंतर्गत ग्वारी ग्राम पंचायत अंतर्गत रिछाड़िया बाबा के मंदिर स्थल के पास मेला का आयोजन किया गया है इस मेल में दुकानदार और मेले में पहुंचने वाले लोग बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं समिति दुकानदारों से सुविधा देने के लिए अवैध रूप से वसूली तो कर रही है पर सुविधा नहीं मिल रही बताया जाता है कि यहां पर ₹20 कुप्पा पानी बचा जा रहा है.