मोहिउद्दीननगर: बाहापार-बालूपर में निर्माणाधीन पुल का कार्य बाधित, निर्माण कंपनी के कर्मी ने स्थानीय अधिकारियों से की शिकायत
बाहापार—बालूपर में निर्माणाधीन पुल का कार्य ग्रामीणों के बीच आपसी विवाद के कारण बाधित हो गया है। इसे लेकर निर्माण कंपनी के कर्मी ने गुरुवार की दोपहर बाद करीब 1: 02 बजे अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। जहां स्थानीय अधिकारियों ने उत्पन्न गतिरोध को शीघ्र दूर करने की बात बताई है।