सरस्वती नगर में शहीद देवेंद्र गैस सर्विस के कर्मी की रेहड़ी से दिन-दहाड़े सिलेंडर चोरी, मामला दर्ज
सरस्वती नगर शहीद देवेंद्र गैस सर्विस सरस्वती नगर के कर्मी की रेहड़ी से दिन-दहाड़े सिलेंडर चोरी हो गया,07 जनवरी को शाम 8:00बजे जानकारी देते हुए गैस एजेंसी की संचालक सुशीला ने बताया कि उनका वर्कर रेहड़ी पर घरों में एलपीजी गैस सिलेंडर सप्लाई कर रहा था,जब वह सुखदासपुर रोड पर था तो रेहड़ी खड़ी कर किसी के घर गया,जब वह बाहर आया तो उसकी रेहड़ी से सिलेंडर गायब था।