अरैन: रामधुनि से भक्ति के रंग में डूबा अराई का बंथली गांव, 101 रामधुनि मंडलियों ने किया भजन-कीर्तन, भक्तिमय हुआ माहौल
रामधुनि से भक्ति के रंग में डूबा बंथली क्षेत्र 101 रामधुनि मंडलियों ने किया भजन-कीर्तन भक्तिमय हुआ माहौल रविवार रात्रि 9:00 बजे मिली जानकारी अरांई क्षेत्र के बंथली गांव में आयोजित रामधुनि कार्यक्रम के दौरान पूरा गांव भक्ति के रंग में डूबा नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी मंदिर से हुई, जहां से आसपास के विभिन्न गांवों से आई 101 रामधुनि मंडलियों रही मौजूद