आलापुर: दुलहूपुर के निकट थ्रेसर लगे ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल
जलालपुर न्योरी मार्ग पर अमोला मठीयवा में थ्रेसर से टकरा कर बाइक सवार 60 वर्षीय व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल भर्ती कराया। सोमवार रात करीब 6 बजे हुए इस हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान खंडौरा मित्तूपुर निवासी रामअचल के रूप में हुई। जो टीवीएस बाइक से दवा लेकर न्योरी की तरफ से घर जा रहे थे।