अमरपुर: बाइक की टक्कर के बाद अमरपुर में बवाल, लोहे की रॉड से हमला, बाइक चालक गंभीर
Amarpur, Banka | Nov 28, 2025 बाइक की टक्कर पर बवाल… अमरपुर में लोहे की रॉड से हमला, बाइक चालक गंभीर अमरपुर थाना क्षेत्र के विदनचक गांव में बाइक की हल्की टक्कर विवाद में बदल गई और देखते ही देखते मामला हिंसा तक पहुंच गया। जुगाड़ वाहन से हुई टक्कर के बाद आक्रोशित वाहन चालक ने लोहे की रॉड से बाइक चालक पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।