भरनो बेड़ों बोर्डर स्थित बनटोली गांव के बगल मठयानी पहाड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई है।घटना स्थल बेड़ों थाना क्षेत्र में पड़ता है,घटना की सूचना मिलने पर बेड़ों थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची है साथ ही मृत व्यक्ति की पहचान कराने में जुटी हुई और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।घटना के बाद आसपास के गांव के सैकड़ों जुटे।