भदोही: रामरायपुर स्थित बनवासी बस्ती में युवा समाज सेवी ने वितरित किये कंबल
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय रोड स्थित रामरायपुर बनवासी बस्ती में युवा समाजसेवी ने 100 कम्बल वितरित किये। रामरायपुर बस्ती में समजसेवी आदर्श राय ने कहा कि मैं बीती रात इस मार्ग से जा रहा था, तभी लोग ठण्ड से परेशान दिखे तो मदद करने के लिए मन द्रवित हो उठा। सुबह उठकर कंबल ख़रीद कर बांटे तो ख़ुशी की अनुभूति हो रही है।