पटेरा: प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुंडलपुर में किन्नरों के गुटों में अवैध वसूली को लेकर बवाल, मामला थाने पहुंचा
Patera, Damoh | Nov 13, 2025 प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुंडलपुर और आसपास किन्नरों के गुट सक्रिय होने और अवैध बसूली के आरोप लगाते हुए किन्नरों के बीच जमकर हंगामा हुआ,एरिया और वर्चस्व को लेकर किन्नरों के एक गुट ने दूसरे किन्नरों पर अवैध बसूली और बधाई राशि बसूलने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया और पटेरा थाना पुलिस को मौके पर बुलाया,पटेरा पुलिस के पँहुचने पर मामला शांत कराया गया।