शाजापुर: शाजापुर मंडी में 15,690 क्विंटल प्याज की आवक, ₹1600 प्रति क्विंटल तक बिकी, कल मंडी में अवकाश रहेगा
शाजापुर। कृषि उपज मंडी कर्मचारी अनिल जैन ने बुधवार शाम 5 बजे बताया कि मंडी में कुल 15 हजार 690 क्विंटल प्याज की आवक हुई, जो ₹100 प्रति क्विंटल से लेकर ₹1600 प्रति क्विंटल तक बिकी। वहीं लहसुन की भी आवक रही। मंडी में 332 क्विंटल लहसुन आया, जो ₹1500 से लेकर ₹14 हजार 500 प्रति क्विंटल तक बिका। कीमतों में गुणवत्ता के अनुसार उतार-चढ़ाव देखने को मिला।