दरअसल गन्ना शोध प्रक्षेत्र में किसानों के हितों में मिनी केन हार्वेस्टर द्वारा गन्ना कटाई एवं छिलाई का सजीव प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में निदेशक बीके शुक्ला और अपर गन्ना आयुक्त डॉक्टर बीवी सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा मुरादाबाद, लखनऊ व बरेली परिक्षेत्र के अधिकारी, गन्ना समितियों के अध्यक्ष, चीनी मिल प्रतिनिधि व प्रगतिशील कृषिकों ने सहभागिता की।