बिक्रम: सैदाबाद गांव के पास पान की गुमटी चलाने वाले से हुई लूटपाट
Bikram, Patna | Jun 29, 2025 बिक्रम प्रखंड अंतर्गत रानीतलाब क्षेत्र के सैदाबाद गांव के समीप पान की गुमटी चलाने वाले 01 युवक से 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा देर रात 13000 रुपया नगद, दो लॉकेट एवं एक मोबाइल फोन की छिनतई की घटना हुई है। घटना के दौरान बीच-बचाव करने पहुँचे एक युवक को जांघ में गोली लगी है। जिससे युवक घायल हो गया है। बता दें कि इसकी जानकारी देते हुए पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर चौधर