कटंगी: नहलेसरा में खेत में तुअर तोड़ रही महिला पर जंगली सूअर का हमला
आसानी से मिलने वाले भोजन की तलाश में वन्य प्राणी इंसानी बस्तियों के नजदीक बसाहट के खेतों को अपना निवास बना रहे हैं। ऐसे में आए दिन वन्य प्राणी और इंसानी द्वंद्व की घटनाएं सामने आ रही है। वन्य प्राणी इंसानों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं ऐसी ही एक घटना सोमवार की शाम 4 बजे कटंगी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नहलेसरा से सामने आई है।