दिनारा: नटवार थाना में विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में तीन के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी
Dinara, Rohtas | Dec 9, 2025 नटवार थाना क्षेत्र मे बिलिंग गुणवत्ता व स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के परिसर का जांच कनीय विद्युत अभियंता दिनारा के नेतृत्व मे किया गया। जाँच दल द्वारा निरीक्षण के क्रम में पाया की बिना कोई विद्युत कनेक्शन लिए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर अरिला रघुनाथपुर निवासी सविंदा देवी पर 21320, विनोद कुमार तांती पर 47630 रुपये