बंजरिया: झखिया चौक के पास एनएच पर बने गढ्ढे से अक्सर हो रही दुर्घटनाएं, लोगों की परेशानी बढ़ी
झखिया चौक के पास एनएच पर बने गढ्ढे के कारण अक्सर हो रही दुर्घटनाएं,लोगो की बढ़ी परेशानी। पब्लिक एप्प की टीम सोमवार दो बजे निरीक्षण की। जहां ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना का पाईप एनएच से होकर गुजर रही है। पाईप फुट जाने के कारण एनएच पर पानी गिरता है। जिससे सड़क टूट कर गढ्ढा बन गया है। जिससे बचने के लिए चालक गाड़ी बचाने के दौरान दूसरी गाड़ियों से टकरा रही है।