गुरुवार को 4 बजे सशस्त्र सीमा बल 66 वी वाहिनी के बीओपी जोगियाबारी के जवानों ने कुरहवा खुर्द गांव मे कूएं से पशुआओ को निकालकर मानवता की पेशकश की।सशस्त्र सीमा बल 66 वी वाहिनी के बीओपी जोगियाबारी के जवान कुरहवा खुर्द गांव मे गहरे कूएं मे गिरे गाय और सांड को ग्रामीणों की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला गया।