बीघापुर विकासखंड के गांव परसंडा में प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा योजना में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए ग्रामवासी रामबाबू ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज करवाई है इसके साथ ही बुधवार ब्लाक पहुच लिखित शिकायत दी है। ब्लाक बीघापुर के ग्राम दैता निवासी राम बाबू लोधी पुत्र अचलू लोधी ने जनसुवाई में और बीघापुर ब्लाक में शिकायत की है।