ललितपुर: तालाब पुरा स्थित सुम्मेरा तालाब पर थैले में रखकर गंजेड़ियों को गांजा बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
तालाब पुरा स्थित सुम्मेरा तालाब पर एक अधेड़ द्वारा थैले में रखकर गजेरियों को गांजा बेचने का वीडियो शनिवार शाम करीबन 4:00 बजे से तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उक्त वायरल वीडियो शनिवार सुबह के समय का बताया जा रहा है। जिम्मेदारों को मामले को संज्ञान में लेने की आवश्यकता है। ताकि अवैध कारोबार पर रोक एवं युवाओं को नशे का आदी होने से बचाया जा सके।