उमरिया-ताला सड़क मार्ग मे 16-17 दिसंबर की दरमियानी रात करीब 1 बजे खैरा मोड़ मे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कार मे सवार 3 युवको को मौत हो गई वहीं दो युवक घायल हो गए।घायलो को 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां घायलो का उपचार जारी है।बताया जाता है कि 5 दोस्त दावत खाने के बाद ताला की ओर जा रहे थे।