चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मदनपुर एवं जरूवामोड के समीप रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में हुई नर्रा पंचायत निवासी जमाल अंसारी की पत्नी तमाना प्रवीण की मौत हो गयी थी एवं अन्य दो लोग घायल हो गया था। दूसरे दिन सोमवार को सुबह 8 बजे से लेकर 2 बजे के बीच मृतक के मुवाज़ा की मांग लेकर मृतक के परिजन एवं उनके रिश्तेदारो ने निमियमोड में सड़क जाम कर दिया था। जिसके पश्च्यात शव