राजगढ़: सादुलपुर में कार और ट्रोले की जबरदस्त भिड़ंत में कार चालक की मौत, राजगढ़ थाने में मामला दर्ज, पोस्टमार्टम करवाया गया
Rajgarh, Churu | Nov 4, 2025 सिद्धमुख पुलिया से माँगला सिद्धमुख सडक़ पर पेट्रोल पंप के पास एक ट्रोला व कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत में कार में सवार होशियार सिंह पुत्र सुल्तान सिंह निवासी ढाणी कुम्हारान की मौके पर ही मौत हो गई। जिस पर राजगढ थाने में शीशराम प्रजापत, निवासी ढाणी कुम्हारान ने अपने चचेरे भाई की मौत का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।