सोहेला मालियान गांव में घर सें भेंस को लेने गया छात्र हुआ लापता, पुलिस ने किया गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज
Todaraisingh, Ajmer | Apr 24, 2024
टोडारायसिंह के बी एल स्मार्ट स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र अपने घर से खेत पर भैंस लेने को गया वह लापता हो गया । गुमशुदा विशाल सैनी के भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि विशाल 18 अप्रैल को घर से खेत पर भैंस लेने गया था जो कि वापस लौटकर नहीं आया। गुमशुदा की तलाश की गई लेकिन नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई।