वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में सबईपुर तीतखोरी गांव के बीच रिंग रोड किनारे शुक्रवार शाम लगभग 5बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं का घना गुबार आसमान तक उठने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि रिंग रोड के किनारे लंबे समय से वेस्ट केमिकल फेंका जा रहा था।