कांकेर: कोमलपुर के पास वाहन रोड किनारे गड्ढे में गिरा, दो की मौत, दर्जनभर घायल
Kanker, Kanker | Jan 14, 2026 14 जनवरी दोपहर साढ़े 12 बजे कुलगांव गांधी ग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग, रोड के किनारे गड्ढे में गिरी सवारी वाहन क्रमांक सीजी 17 के जे 8609 वाहन। बताया जा रहा है कि वाहन में लगभग 16,17 लोग बैठे थे। और घटना स्थल पर ही दो की मौत हो गई। जिसमे एक महिला और एक पुरुष शामिल है। यह भी बताया जा रहा कि सभी नवरंगपुर के निवासी है और पखांजूर के मेला जा रहे थे।