इटकी में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की मेडिकल यूनिवर्सिटी व अन्य निर्माण कार्य में मजदूरों की बकाया मजदूरी को लेकर विवाद थाना पहुँचा। आजसू जिला सचिव मुर्तजा आलम की पहल पर कुल्ली व गढ़गांव मुखियाओं की मौजूदगी में 49,000 में से 15,000 रुपये मजदूरों को दिलाया गया। शेष भुगतान 13 तारीख तक करने पर थाना प्रभारी मनीष कुमार की उपस्थिति में सहमति बनी।