गंगरार: गंगरार में सर्विस रोड पर ट्रक फँसा, बड़ा हादसा टल गया
गंगरार में अलसुबह करीब 4 बजे एक ट्रक सर्विस रोड के पास बनी नाली में धँस गया। ट्रक कोयंबटूर से भीलवाड़ा मंडी जा रहा था और इसमें नारियल की बड़ी खेप लदी हुई थी। नाली की कमजोर संरचना और सर्विस रोड की खराब अवस्था के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ा, जिससे उसका अगला हिस्सा नाली में जा फँसा।