लवकुश नगर में विजयादशमी के उपलक्ष्य में आरएसएस ने निकाला पथ संचलन
Lavkush Nagar, Chhatarpur | Oct 13, 2024
लवकुशनगर में आज शनिवार के रोज दोपहर बाद शाम कारीब 5:00 बजे आरएसएस के स्वयंसेवकों ने विजयदशमी पर्व के उपलक्ष्य में नगर कि मुख्य सड़को से निकाला पथ संचलन। वहीं हिंदूवादी संगठनों द्वारा नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया गया। कार्र्यक्रम में दुर्गा मंदिर चंदला रोड और।