कल्याणपुर: डरोरी में 24 घंटे के अष्टयाम महायज्ञ के साथ वैदेही विवाहोत्सव का 89वां महासम्मेलन शुरू
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के डरोरी गांव में सोमवार से 24 घंटे के अष्टयाम महायज्ञ के साथ लोक कला संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित 5 दिवसीय वैदेही विवाहोत्सव का 89 वाँ महासम्मेलन शुरू हो गया।वही दिन भर श्रद्धालुओ की भीड़ मंदिर परिसर में पूजा अर्चना को उमड़ रही थी।वही सोमवार की रात्रि में मां जानकी का कुमरन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।