ओखलकांडा: समाजसेवी डूंगर ढोलगांई ने जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल से मुलाकात की, समस्याओं के समाधान हेतु सौंपा ज्ञापन
समाजसेवी डूंगर ढोलगांई के नेतृत्व में ओखलकांडा ब्लॉक के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल से मुलाकात की। इस दौरान ओखलकांडा ब्लॉक के अंतर्गत हरीशताल, लोहाखामताल में सौन्दर्यीकरण कराने की मांग की।