शामली: खोडसमा के पास नीलगाय की टक्कर से अलीपुरा निवासी बाइक सवार 2 लोग घायल हुए
Shamli, Shamli | Dec 1, 2025 सोमवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे शामली जिले के अलीपुरा गांव निवासी इस्तकार और ममरेज बाइक पर सवार होकर बिड़ौली से गांव वापस लौट रहे थे। रास्ते में खोडसमा के पास अचानक बाइक के सामने नीलगाय आने से दोनों सडक पर गिरकर घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने उपचार के लिए स्थानीय डॉक्टर के पास भिजवाया। परिजन घायलों की देख रेख में जुटे हुए हैं।