घाघरा: तूरियाडीह निवासी एसआई बर्मा उरांव के निधन पर शोक, घाघरा में भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि, गांव में हुआ अंतिम संस्कार
घाघरा थाना क्षेत्र के तुरियाडीह ग्राम निवासी एसआई बर्मा उरांव के आकस्मिक निधन पर गांव में शोक की लहर है। वही लोहरदगा से तुरियाडीह गांव बर्मा उरांव के शव को ले जाने के क्रम में घाघरा में भाजपाईयों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वर्मा उराव का पार्थिव शरीर गांव तुरियाडीह पहुंचा। जहां माहौल गमगीन हो गया।