हिण्डौन: खेड़ी हैवत में 27 लीटर दूध देने वाली मुर्रा नस्ल की भैंस को पशुपालक ने ₹5 लाख 21 हजार में खरीदा, बनी चर्चा का विषय
खेड़ी हैवत के पशुपालक अनिल डागुर ने क्यारदा खुर्द निवासी नाहर सिंह पहलवान से हरियाणा की प्रसिद्ध मुर्रा नस्ल की एक उच्च गुणवत्ता वाली भैंस 5 लाख 21 हजार रुपये में खरीदी है। नाहर सिंह पहलवान को राज्यस्तरीय पशुपालक सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।अनिल डागुर ने शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि भैंस प्रतिदिन लगभग 27 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है।