उदयनगर: सोनकच्छ में फाग यात्रा में रगारंग गेर निकली, विधायक राजेश सोनकर भी हुए शामिल
19 मार्च बुधवार शाम 6:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार रंग पंचमी के मौके पर सोनकच्छ गीता भवन से फाग यात्रा की शुरुआत हुई यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकल गई जिसमें नगर के साथ-साथ आसपास के लोगों ने भी इस रंगारंग कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया यात्रा रंगारंग गेर में सोनकच्छ विधायक राजेश सोनकर भी शामिल हुए